यूपी बोर्ड से बड़ी खबर

प्रयागराज 


यूपी बोर्ड से बड़ी खबर,


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षा छोड़ने वाली परीक्षार्थियों की संख्या पहुंची चार लाख के पार,


मंगलवार को हाई स्कूल में 5378 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा,


इंटरमीडिएट में 163 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा,


अब तक यूपी बोर्ड की परीक्षा में चार लाख 22 हजार 205 परीक्षार्थी छोड़ चुके हैं परीक्षा,


अब तक 222 परीक्षार्थी नकल करते परीक्षा में गए हैं पकड़े,


पांच दिनों की परीक्षा में अब तक 95 लोगों के खिलाफ नकल के मामले में दर्ज हुई है एफआईआर।