गांव के आसपास जंगलों में घूम रहे बेसहारा गोवंशों के कारण उजड़ रही फसलों से तंग आकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए गोवशों को पकड़ कर गांव के महाराणा प्रताप स्मारक इंटर कालेज में बंद कर दिया

बड़गांव (सहारनपुर)। गांव के आसपास जंगलों में घूम रहे बेसहारा गोवंशों के कारण उजड़ रही फसलों से तंग आकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए गोवशों को पकड़ कर गांव के महाराणा प्रताप स्मारक इंटर कालेज में बंद कर दिया। ग्रामीणों का आरोप कई पशु देखते ही मारने दौड़ते है प्रशासन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
क्षेत्र के गांव शिमलाना में छुट्टा घूम रहे बेसहारा गोवंशों द्वारा बर्बाद की जा रही ग्रामीण किसानों की फसलों से तंग आकर एवं उक्त पशुओं द्वारा टक्कर मारने से गुस्साये दर्जनों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर हंगामा करते हुए गांव में घूम रहे करीब दो दर्जन से अधिक गोवंशों को पकड़ कर गांव के इंटर कालेज मैदान में छोड़ दिया और मेन गेट का ताला लगा कर गोवंशों को गोशाला भेजने की मांग की और  प्रधान बीरपाल सिंह ने ब्लाक अधिकारियों व पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।ग्रामीण उच्चाधिकारियो को मौके पर बुलाने व उक्त गौवंशो को किसी गौशाला में छुड़वाने की माँग पर अड़े हुए है।