गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन चौधरी उर्फ दीपू के लिए  डोर टू डोर लोगों से  संपर्क साधा,आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया गया

दिल्ली गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन चौधरी उर्फ दीपू के लिए  डोर टू डोर लोगों से  संपर्क साधा,आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया गया। नुक्कड़ सभाओं में  मुजफ्फरनगर से पूर्व मंत्री उमाकिरण ने बेरोजगारी महंगाई आर्थिक संकट है, कृषि किसानों से संबंधित समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए रोज नए नए बिल व जुमले भाजपा सरकार ला रही है। भाजपा की  सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए  अरविंद केजरीवाल को  दुबारा से दिल्ली का  मुख्यमंत्री  बनाना  होगा ।वही गोल्डी अहवावत नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए  कहां  भाजपा ने हमेशा  हिंदू मुस्लिम को  आपस में लड़ाने का  काम किया है देश कब आर्तिक संकट और महंगाई से निजात पाएगा, समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष डॉ इसरार  अलवी ने कहा है मुस्लिम व दलितों पर लगातार भाजपा सरकार अत्याचार करने में कोई कमी नहीं कर रही है केंद्र सरकार को 6 साल सत्ता में हो गए हैं आज तक युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई और ना ही 15 लाख किसी के खाते में आए इनका केवल एक ही हथकंडा है फूट डालो राज करो यह लोग महात्मा गांधी को अपना आदर्श नहीं मानते गोडसे को अपना भगवान मानते हैं दीपू चौधरी को भारी मतों से जिताओ अरविंद केजरीवाल के हाथों को मजबूत करें अच्छे बीते 5 साल लगे रहो केजरीवाल
मुख्य रूप से सपा की पूर्व मंत्री उमा किरण, गोल्डी अहलावत राष्ट्रीय सचिव ,पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर , डॉ इसरार अलवी युवा सपा नेता, रणवीर सिंह गुर्जर वरिष्ठ सपा नेता, छोटू प्रधान बसेड़ी, बलबीर नागर, मुकीम कासमी, पूर्व प्रधान नवाब छपार, जलालुदीन, अब्दुल सलाम, आदि  मुजफ्फरनगर के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।